गोण्डा//सोमवार 26 सितम्बर को जनपद के सबसे प्रसिद्ध व ऐतिहासिक रामलीला कमेटी नगर खरगूपुर में रामलीला का मन्चन शुरू हुआ।
वैसे तो कोरोना के कारण लगभग हर जगह पर ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक थी लेकिन यहां की रामलीला जो बेहद ऐतिहासिक और शानदार रही है उसमें किन्ही कारणों से रुकावट हो गयी थी ।
नगर के युवाओं और आमजनता के प्रयास से एक बार फिर से श्रीराम लीला का मंचन शुरू हुआ।
श्री आदर्श रामलीला कमेटी खरगूपुर बाजार गोण्डा के अध्यक्ष पवन सोनी व सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में सबसे आगे रहने वाले युवा सूरज देवराज की अगुवाई में नई समिति का गठन किया गया ।समिति में वेदप्रकाश गुप्त संरक्षक, शहित अन्य लोगो का प्रयास रंग लाया और कल से रामलीला का मंचन शुरुआ हुआ।
सोमवार को श्री अयोध्या जी से पधारे रामलीला के कलाकारों को माला पहना कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन थाना खरगूपुर प्रभारी कुबेर तिवारी ने किया।
इस दौरान थानाध्यक्ष ने कमेटी को सहयोग भी प्रदान करने की बात कही।साथ है उन्होंने कहा कि यह हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत है ।भगवान राम सबके हैं भगवान राम के आदर्श पर हर व्यक्ति को चलने का प्रयास हर हाल में करना चाहिए।
राम कोई देवता मात्र नही राम एक आदर्श पुरुषत्व के दूत रहे हैं।हम जबजब श्री राम के कथा को सुनने का अवसर मिले तो कुछ प्रेरणा अवश्य लेनी चाहिए।
इस दौरान सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
मुकुट पूजन के साथ श्री राम लीला का मंचन प्रारंभ हुआ।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know