रिपोर्ट शोभित अवस्थी
हरदोई। बावन कस्बे में चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ा ताजिया के साथ दो ठेलियों का इंतजाम किया गया। चेहल्लुस का जुलूस कोविड-काल के दो वर्ष बाद बड़े ही धूमधाम से निकाला गया, जिसमें कस्बे सहित पूरे जनपद के हजारों लोगों ने शिरकत की हैं।
रोते है सब खास-ओ-आम चेहल्लुम हुआ तमाम। चले आओ ए जब्बारों चले आओ, मेरी आवाज पे लब्बैक पुकारे जाओ। दर्द भरे नौहों और या हुसैन की सदाओं के साथ हजारों की तादाद में गमजदा चेहरों ने नम आंखों से कर्बला के शहीदों को पुरसा दिया। रविवार को अजादार, इमाम हुसैन सहित कर्बला के 72 शहीदों का चालीसवां मनाने के लिए कस्बेवासी चेहल्लुम के जुलूस में शामिल हुए। बड़े ताजिये को इमामबाडा से उठाकर पूरे कस्बे में में घुमाया गया उसके बाद ताजिये को कर्बला में ले जाया गया।
चेहल्लुम के जुलूस में शामिल होने के लिए अंजुमन व अजादार बड़ी तादाद में सुबह से ही इमामबाड़ा में पहुंचना शुरू हो गए। उसके बाद ताजिया उठाया गया। कहा जाता है कि कर्बला में शहीदों को अगर सच्चा पुरसा देना है तो हजरत इमाम हुसैन की शिक्षाओं पर अमल करना जरूरी है। अजादारों ने इन तबर्रुकात की जियारत कर दुआएं मांगीं। जुलूस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सीओ हरपालपुर विनोद कुमार दुबे, कोतवाल लोनार विनोद कुमार यादव, कोतवाल हरपालपुर उमाकांत दीपक, कोतवाल अरवल छोटेलाल, बावन चौकी इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, राहुल रतन, प्रफुल्ल यादव, मनदीप सिंह, अशोक कुमार के अलावा बेहटागोकुल पुलिस सहित सैकड़ों के तादात अकीदतमंद मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know