जौनपुर। पीयू ला के विभागाध्यक्ष को बाइक सवार बदमाशों ने पीटकर किया जख्मी
मुख्य गेट पर हुई घटना सिक्योरिटी मूकदर्शक बनी रही
पीड़ित शिक्षक ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ला विभाग में तैनात विभागाध्यक्ष को बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने हथियार से पीटकर जख्मी कर दिया और वहां मौजूद सिक्योरिटी मूकदर्शक बनकर देखती रही। पीड़ित ने आधा दर्जन अग्यात आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार रज्जू भैया संस्थान के ला विभाग में तैनात विभागाध्यक्ष डॉक्टर मंगल प्रसाद विश्वविद्यालय से बाइक से अपराहन 4 बजे आवासीय परिसर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह गेट के बाहर रोड पर पहुंचे ही थे, उसी दौरान तीन बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें धारदार हथियार के दम पर घेर कर रोक लिया और बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गाड़ी से गिर पड़े और इस दौरान बदमाशों ने हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि आनन-फानन में लोग दौड़े तब तक घटना को अंजाम देने वाले आरोपी बाइक से फरार हो चुके थे। इस दौरान वहां मौजूद सिक्योरिटी मुखदर्शक बनकर देख रही थी। घटना से शिक्षकों में आक्रोश पैदा हो गया। उन्हें लोगों ने उठाकर उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले गए और मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर लेकर छानबीन शुरू कर दी है।मौजूद लोगो का कहना है कि सारी घटना विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। घायल विभागाध्यक्ष डा मंगल प्रसाद से बात करने पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की बदनामी ना हो, इसलिए खबर को न छापा जाए, बताया कि आधा दर्जन आरोपी धारदार हथियार से उन पर हमला किए थे। उन्होंने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
उधर घटना को लेकर के ला विभाग के शिक्षकों की गुटबाजी बताई जा रही है। बताया जा रहा है विभाग का एक स्वजातीय शिक्षक इशारे पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया गया। सूत्रों की माने तो एक शिक्षक 10 दिन विभाग से गायब रहा। जिसका वेतन विभागाध्यक्ष ने काटने की संस्तुति कर दी थी। उसी को लेकर लापरवाह शिक्षक ने बदमाशो से घटना का अंजाम दिलवाया । एक सप्ताह पूर्व भी विभाग के शिक्षको में नोकझोंक होने के मामले सामने आए थे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know