बदलापुर। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जौनपुर,बदलापुर। सल्तनत बहादुर पीजी कालेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने कहा कि महान समाज सेवी महात्मा गाँधी के जन्म शताब्दी वर्ष में 24 सितंबर 1969 में सामाजिक कार्यो को गति देने के लिए इसे शिक्षा मंत्रालय के द्वारा स्नातक स्तर पर लागू किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे यह योजना समाज सेवा के माध्यम से छात्रों को व्यक्तित्व के निर्माण का अवसर देता है। उन्होंने छात्रों को एन एस एस के सिद्धांत वाक्य 'मैं नही तुम' को अमल में लाने बल दिया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ जोरावर सिंह ने किया।आभार ज्ञापन सुश्री तमन्ना नाज ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाॅ महेन्द्र सिंह, डाॅ पवन सिंह, मुमताज अंसारी, डाॅ राकेश प्रताप सिंह, डाॅ हरिकेश सिंह, डाॅ आलोक सिंह आदि छात्र छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know