रेहरा बाज़ार /बलरामपुर 
लगभग सौ वर्ष पुराने मस्जिद जाने वाले रास्ते व मस्जिद के बगल स्थित पुरानी आबादी की ज़मीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर रास्ता अवरूद्ध कीए जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मस्जिद जाने वाले रास्ते व मस्जिद की पुरानी आबादी ज़मीन से अवैध कब्जा हटवाने की माँग की है 
थाना रेहरा बाज़ार के ग्राम पंचायत हुसैनाबाद के मजरे खजूरी के शेर बहादूर, मोहम्मद इकबाल, जंगबहादुर ,इबरार हसन, रईस, खान मुहम्मद, अब्दुर्रहमान, नूरूल हसन झिटटन, मोहीद खाँ, मंगरे, करम मुहम्मद, नौशाद खाँ, सुलतान रजा, रबीऊल, मोहम्मद अहमद, मो सलीम,रफीक आदि ग्रामीणों ने बताया कि खजूरी में सौ वर्ष पुरानी मस्जिद के रास्ते व बगल की जमीन को गाँव के ही हैदर अली, जर्रार आदि ने कंटीले तार घेर कर अपने कब्जे में ले लिया है   जिससे मस्जिद के पश्चिम से जाने वाला खड़ंजा मार्ग व मस्जिद के उत्तर स्थित मस्जिद की पुरानी आबादी की ज़मीन से मस्जिद का सम्पर्क कटकर रह गया है ग्रामीणों ने बताया कि जुमा आदि की नमाज में बड़ी संख्या में लोग मस्जिद में आते हैं बाइक, वाहन व अन्य साधन मस्जिद के उत्तर स्थित पुरानी आबादी की ज़मीन पर खड़ा करते थे 
अब जबकि दबंगों ने कंटीले तार घेर कर ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है ऐसे मे नमाजियों के समक्ष रास्ते व वाहन आदि पार्क करने की समस्या उत्पन्न हो गई है 
ग्रामीणों ने घटना के संबंध में रेहरा बाज़ार थाने व उपजिलाधिकारी उतरौला को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग की है।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने