मथुरा।।
चन्दा ग्रीन्स सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक पूरन प्रकाश प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौपते अवगत कराया आपके विधानसभा क्षेत्र बल्देव के लगभग 25 परिवार हैं। इस सोसाइटी का निर्माण माधव इंफ्राटेक कंपनी ने कराया है। जिसके मालिक श्री के.डी.अग्रवाल हैं।यह सोसाइटी अभी बिल्डर के अधीन है। बिल्डर ने अधिक लाभांश के चक्कर में सोसाइटी के लोगों को धोखा दिया है। इनके पीछे कुछ तथ्य हैं जिनको आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं :
1.बिल्डर के द्वारा सोसायटी में अवैध निर्माण कार्य कराया गया है।
2. सोसाइटी में कुछ अति आवश्यक सुविधाओं जैसे अग्निशमन सिस्टम, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि का अभाव है।
3. कालोनी के अनेक कार्य अधूरे पडे हुए हैं और जिन कार्यों के लिये वायदा किया था वो नहीं कराये गये।
4. बिल्डर के पास हमारा बकाया 8000000रू फन्ड के रूप में जमा है जो हमें बिल्डर से लेना है।
उपरोक्त सभी बिन्दुओं के बारे में चन्दा ग्रीन्स वासियों ने बिल्डर के खिलाफ़ शिकायती पत्र दिनांक 22.07.2022 को जिलाधिकारी महोदय को दिया गया था। फिर दिनांक 29.08.2022 को प्रथम स्मरण पत्र और जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो दिनांक 12.09.2022 को द्वितीय स्मरण पत्र दिया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में सोसायटी अध्यक्ष नवरत्न सिंह सचिव एसपी सिंह सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दीक्षित शिवराज सिंह तोमर सोमदत्त शर्मा सौरभ कटारे व अन्य शामिल
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know