जौनपुर। प्रसव के दौरान महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, घर को बनाया प्रसव घर, हुआ सीज
स्वास्थ्य विभाग पहले दे चुका था कई बार नोटिस, चोरी छिपे कराने लगी डिलवरी
जौनपुर,नौपेड़वा। क्षेत्र बाजार के समीप ब्राह्मणपुर बरखंडी में स्थित सेवानिवृत्त एएनएम शांति सिंह के आवास पर प्रसव के दौरान 22 वर्षीय संगीता देवी की मौत हो गई। सोमवार शाम को परिवार के लोग हंगामा करते हुए शव को बक्शा थाना लेकर पहुंचे। मृतका की सांस की तहरीर पर बक्शा थाना ने आरोपित सेवानिवृत्त एएनएम शांति सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ब्राह्मणपुर बरखंडी गांव निवासी दिव्यांग संतोष निषाद की पत्नी संगीता देवी को प्रथम प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन समीप स्थित नौपेड़वा गल्ला मंडी स्थित सेवानिवृत्त एएनएम शांति के घर पहुँची। सेवानिवृत्त एएनएम शांति सिंह व उनकी बहु एएनएम दोनों घर पर ही डिलवरी कराती हैं। मृतका की सांस ने गीता देवी ने बक्शा थाना को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि बाबू संगीता को जबरन प्रसव कराया गया। प्रसव से पूर्व ₹10000 भी ले लिया गया। प्रसव के दौरान महिला को पुत्र रत्न की प्राप्त हुई लेकिन कुछ देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ते देख शांति सिंह पीड़ित परिवार के साथ ईशा हॉस्पिटल ले गई लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। घटना से नाराज परिवार शव को थाने ले गए। नौपेड़वा सीएचसी अधीक्षक डॉ जी.के. सिंह पूर्व में ही शांति सिंह को प्रसव नही करवाने की कई बार नोटिस भी दे रखी थी। फिर भी चोरी छुपे डिलवरी करवा रही थी घटना के बाद देर रात स्वास्थ्य विभाग ने उनके घर को सीज कर दिया। बताते चलें कि उक्त सेवानिवृत्त एएनएम शांति सिंह बकायदा अपने घर मे चोरी से पूरा प्रसव केंद बना रखी है और विगत वर्षों में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन मामले को ले देकर रफा-दफा कर दिया जाता है अब देखने वाली बात यह है कि इस मामले में प्रशासन क्या है एक्शन लेती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know