मुख्यमंत्री ने गत दिवस प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अतिवृष्टि, आकाशीय
बिजली, सर्पदंश, बोरवेल तथा डूबने से हुई जनहानि से पीड़ित परिवारों
को 24 से 48 घण्टे के अन्दर राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए थे
18 जनहानियों के सापेक्ष प्रत्येक पीड़ित परिवार को
04 लाख रु0 अहेतुक सहायता का भुगतान कर दिया गया
राहत आयुक्त कार्यालय 24x7 संचालित कण्ट्रोल रूम
के माध्यम से निरन्तर जनपदों से सम्पर्क में
लखनऊ: 24 सितम्बर, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा (23 तथा 24 सितम्बर, 2022) को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अतिवृष्टि, आकाशीय बिजली, सर्पदंश, बोरवेल तथा डूबने से हुई जनहानि से पीड़ित परिवारों को 24 से 48 घण्टे के अन्दर राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए गए थे। इस क्रम में 18 जनहानियों के सापेक्ष प्रत्येक पीड़ित परिवार को 04 लाख रुपये अहेतुक सहायता का भुगतान कर दिया गया है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश का राहत आयुक्त कार्यालय 24x7 संचालित कण्ट्रोल रूम के माध्यम से निरन्तर जनपदों से सम्पर्क में हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
ज्ञातव्य है कि दिनांक 23 तथा 24 सितम्बर, 2022 को प्रदेश के 04 जनपदों-फतेहपुर, अलीगढ़, गोरखपुर में 01-01 व मुजफ्फरनगर में 02 जनहानि (कुल 05 अतिवृष्टि से), 05 जनपदांे-चन्दौली, सीतापुर, अलीगढ़, हरदोई में 01-01 व प्रयागराज में 03 जनहानि (कुल 07 आकाशीय विद्युत से), 03 जनपदों-फतेहपुर, आगरा व अमेठी में डूबने से 01-01 जनहानि (कुल 03), बोरवेल से जनपद मथुरा में 02 जनहानि तथा जनपद सुल्तानपुर में सर्पदंश से 01 जनहानि हुई है।
----------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know