औरैया // इन दिनों उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों की गायों में लम्पी नामक वायरस फैल रहा है जो गायों के लिए बहुत ही घातक साबित हो रहा है कई राज्यों में मृत्युदर बहुत ज्यादा है उत्तर प्रदेश में अभी इसका प्रकोप ज्यादा नहीं है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह सरकार के निर्देश के चलते वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है इसी क्रम में लम्पी नामक बीमारी का वैक्सीनेशन करने के लिए शुक्रवार को पशुधन प्रसार अधिकारी डाॅ रमाकांत राजोर भी अपनी पूरी टीम के साथ लगातार बेला एवं याकूबपूर क्षेत्र के आसपास के गांवों एवं आवारा छुट्टा जानवरों में वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चला रहे है उन्होंने टीम के साथ ग्राम याकूबपुर , टिडुआ, भारापुरबा, निबाजपुर, हिम्मतपुर, छबापुरबा ,गजापुरबा ,मडाहादासपुर एवं पुर्वा हृदय आदि गावों में वैक्सीनेशन किया जिससे यहाँ के स्थानीय लोगों नें राहत की साँस ली डॉ रमाकांत नें बताया कि यह अभियान सम्पूर्ण वैक्सीनेशन होने तक लगातार जारी रहेगा जिससे कोई भी जानवर इस वायरस की चपेट में न आने पाये।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know