फ़सल क्षति के सर्वे कार्य में लाई जा रही तेज़ी
कृषि निवेश अनुदान अगले दो-तीन दिनों में वितरित किए जाएंगे
कृषि निवेश अनुदान की प्रथम किश्त के रूप में रुपए 17.5 करोड़
की धनराशि की गई आवंटित
लखनऊ: 18 सितम्बर, 2022
राजस्व राज्यमंत्री श्री अनूप प्रधान ने बताया कि अगस्त के तृतीय सप्ताह से सितंबर के द्वितीय सप्ताह तक चंबल, यमुना एवं गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने से आई बाढ़ के कारण प्रदेश के 17 जनपदों की 622 तहसीलों के 1548 गांव की लगभग 4.26 लाख जनसंख्या तथा लगभग 1.4 लाख़ कृषकों की 70000 हेक्टेयर फसल प्रभावित होने का अनुमान किया गया था।
उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बाढ़ से प्रभावित जनपदों में फ़सल क्षेत्र के सर्वे कार्य में तेज़ी लाकर प्रभावित कृषकों को कृषि निवेश अनुदान अगले दो-तीन दिनों में वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं जिसके क्रम में राज्य आपदा मोचक निधि से कृषि निवेश अनुदान की प्रथम किश्त के रूप में रु. 17.5 करोड़ की धनराशि जनपदों को आवंटित की गई। इसके अतिरिक्त बाढ़ से हुई जनहानि, मकान क्षति पशुक्षति एवं राहत कार्य हेतु रुपए 6.16 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है।
सम्पर्क सूत्र: पॉवेल बन्धु
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know