मुंगराबादशाहपुर। लापरवाही- नाले का कचरा सड़क पर आवागमन बाधित
मुंगराबादशाहपुर। नहर में सफाई अभियान के बाद कचरा सड़क पर रख दिया गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है और स्कूल के बच्चों को आने जाने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है।
आपको बता दें कि मोहल्ला कटरा स्थित कमासिन ड्रेन से प्रयागराज और प्रतापगढ़ जिले के किसानों के द्वारा गुरुवार को जेसीबी के द्वारा कचरा निकलवा कर पुल के ऊपर रख देने से मुख्य सड़क के दोनों तरफ का मार्ग बाधित हो गया है। साथ ही गंदगी होने के कारण बदबू भी आ रहा है स्थानीय निवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। ना तो नगर पालिका और ना ही प्रशासन का ध्यान इस समस्या पर जा रहा है जबकि कमासिन ड्रेन की सफाई का टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है कुछ जगहों पर सफाई कराकर खानापूर्ति कर दिया गया और कागजों में कार्य पूर्ण दिखा दिया है। जबकि अभी भी कई स्थानों पर कोई सफाई नहीं हुई है ये टेंडर भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया कई किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल एक बार फिर से जलमग्न हो गई, जिससे मजबूर होकर उन्होंने कल खुद ही सफाई अभियान की शुरूआत की ये जांच का विषय है कि जो 20 लाख रुपये ड्रेन की सफाई के लिए आया था उसका क्या हुआ?
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know