औरैया // पशुओं में फैल रही लंपी नामक बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए मंगलवार को उपजिलाधिकारी अजीतमल व राजकीय पशु चिकित्सालय ने हरी झंडी दिखाकर तहसील स्तर पर गठित टीम को रवाना किया यह टीम गांव-गांव जाकर पशुओं को रखने वाले किसानों को जागरूक करेगी साथ ही पशुओं का टीकाकरण भी करेगी गौरतलब हो इस समय पशुओं में लंपी नाम की बीमारी फैल रही है इस बीमारी में पशु बीमार होने के बाद कुछ दिनों में प्राण छोड़ रहे हैं सबसे खास बात यह है कि पशुओं में यह बीमारी संक्रमित पशु के सम्पर्क में आने से फैल रही है यह बीमारी रोकने के लिए सरकार प्रयास कर रही है और अग्रिम आदेशों तक प्रदेश में लगने वाले पशु मेले पर भी रोक लगा दी गयी है मंगलवार को उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी द्वारा पशु पालन विभाग की गठित टीम को राजकीय पशु चिकित्सालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना क़िया यह टीम पहले चरण में क्षेत्र के शेखुपुर आधार सिंह, जदुवंशपुर, सैदपुर, सबलपुर, भदसान आदि गांव में जाकर पशुओं में टीकाकरण करेगी पहले चरण में कुल चार टीमों को रवाना किया गया इस दौरान डीपीआरओ शिव शंकर सिंह, पशु चिकित्सक डॉ कैलाश बाबू, ADO पंचायत अतुल मिश्रा, डॉ उमेश राजपूत, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार,पशुधन प्रसार अधिकारी राज कुमार, लक्ष्मी नारायण, राम प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।
औरैया :- लंपी वायरस से बचाव के लिए गांव गांव जायेंगी टीमें।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know