कोविड टीका करण के लिए आई वैक्सीन, कूड़े के ढेर में मिली
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में कोविड टीकाकरण के लिए आई हुई वैक्सीन लोगों को लगाने के बजाय कूड़े में फेंक दी गई है।स्वास्थ्य विभाग भले ही आमजन को कोविड-19 का टीकाकरण करने का दावा कर रहा है। लेकिन यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में सैकड़ों की तादाद में वैक्सीन की वायल सोमवार को कूड़े में फेंकी हुई मिलीं। ऐसे में सभी लोगों को कोरोना टीका देने की बात बेमानी साबित हो रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में सोमवार को बाहर जनरेटर के निकट पड़े कूड़े के ढेर में एक प्लास्टिक के बैग में सैकड़ों की तादाद में कोविड वैक्सीन की वायल पड़ी हुई दिखीं।
इसमें अधिकतर वैक्सीन की सील ही नहीं टूटी थी। इक्का-दुक्का वैक्सीन के वायल से एक-दो डोज लगे हुए थे। एक साथ इतनी वैक्सीन पाए जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने कहा कि एक डोज लगने के बाद यदि और लोगों को टीका न लगा तो वैक्सीन रिजेक्ट हो जाती है। ऐसे में वैक्सीन को फेंक दिया जाता है। यह शासन और स्वास्थ्य महकमे का निर्देश है। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि बिना उपयोग किए कोई वैक्सीन नहीं फेंकी गई है। सभी उपयोग करने के बाद ही फेंकी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know