उतरौला (बलरामपुर) महुआ धनी के ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक पर राशन वितरण में धांधली करने वाले कोटेदार का बचाव करने का आरोप लगाया है ग्रामीणों ने बताया कि दिसंबर 2021 का बच्चों का राशन कोटे द्वारा कोटेदार द्वारा वितरित नहीं किया गया है जबकि राशन उठान कर लिया गया है ।
इससे संबंधित शिकायत ऑनलाइन पोर्टल पर भी किया गया था जिसके परिपेक्ष में राजस्व निरीक्षक द्वारा जांच भी किया गया और अभिभावकों का बयान दर्ज कर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने की संस्तुति की गई । जांच में यह तथ्य भी सामने आया की आंगनबाड़ी आशा गुप्ता द्वारा राशन उठान की पर्ची अभिभावकों को प्रदान की गई थी बावजूद इसके कोटेदार ने लोगों को राशन नहीं दिया राजस्व निरीक्षक के जांच में यह भी तथ्य सामने आया है हकीकत छोटे का सत्यापन नहीं कराया गया है नाही रजिस्टर पर किसी प्रकार का कोई अंगना किया गया है सत्यापन में चावल व गेहूं का स्टाक अधिक पाया गया जबकि रिफाइंड आटा 52 पैकेट कम पाया गया ऐसी स्थिति में कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई किया जाना आवश्यक है परंतु पूर्ति निरीक्षक उतरौला द्वारा भ्रष्ट कोटेदार भोला के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के बजाय पूर्णतया उनका बचाव किया जा रहा है जबकि कोटेदार के विरुद्ध सारी जांच आख्या प्रस्तुत की जा चुकी है बावजूद इसके पूर्ति निरीक्षक द्वारा शासन को गलत रिपोर्ट प्रेषित कर कोटेदार को बचाने का प्रयास किया गया है ।
ग्रामीण सतीश कुमार भवानी प्रसाद आज का कहना है यदि कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई न की गई तो तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा ।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know