वृन्दावन। छीपी गली स्थित ठाकुरश्री प्रियावल्लभ कुंज में श्रीहित परमानंद शोध संस्थान के तत्वावधान में त्रिदिवसीय श्रीराधा जन्म महोत्सव विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारम्भ हो गया है।महोत्सव का शुभारम्भ राधावल्लभ सम्प्रदायाचार्य श्रीहित मोहित मराल गोस्वामी (टिकैट अधिकारी) ने ध्वजारोहण करके किया।इसके साथ ही श्रीहित सेवक वाणी एवं श्रीराधा सुधा निधि आदि के पाठ आरंभ हो गए हैं।सांय काल संत विद्वत सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।
श्रीहित परमानंद शोध संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष व ठाकुरश्री प्रियावल्लभ मन्दिर के सेवायत आचार्य विष्णु मोहन नागार्च ने कहा कि प्रिया वल्लभ कुंज 18 वीं शताब्दी के रससिद्ध वाणी कार श्रीहित परमानंद दास महाराज की साधना स्थली है।उन्होंने यहां रहकर तमाम राधा वल्लभीय साहित्य का प्रणयन किया।जिसका प्रकाशन करने के लिए हमारा संस्थान संकल्पबद्ध है।
राजस्थान प्राच्य अनुसंधान विभाग के पूर्व वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार शर्मा (भरतपुर) ने कहा कि श्रीहित परमानंद शोध संस्थान अपने विभिन्न क्रिया कलापों के द्वारा ब्रज के प्रख्यात रसिक वाणी कारों को संरक्षित व उनका प्रकाशन करके अति महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है।
श्रीहित परमानंद शोध संस्थान के समन्वयक व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि श्रीहित परमानंद दास महाराज श्रीराधा वल्लभ सम्प्रदाय की बहुमूल्य निधि थे।उनके साहित्य में ब्रज-वृन्दावन विवेचन वृहद स्तर पर है।इसलिए उनका साहित्य ब्रज की अनमोल थाती है।
संत - विद्वत सम्मेलन के अंतर्गत श्रीहित परमानंद शोध संस्थान के द्वारा प्रमुख शिक्षाविद् व समाज सेविका डॉ. लक्ष्मी गौतम को "श्रीहित निधि सम्मान" एवं प्रमुख धर्माचार्य डॉ. अच्युत लाल भट्ट को "श्रीहित परमानंद सम्मान" से अलंकृत किया गया।जिसमें आचार्य विष्णु मोहन नागार्च, डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,आचार्य ललित वल्लभ नागार्च व पार्षद रसिक वल्लभ नागार्च ने दोनों सम्मानित विभूतियों को प्रशस्ति पत्र,ठाकुर प्रिया वल्लभ लाल जी का चित्रपट, पटुका प्रसादी माला,शॉल,श्रीफल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
महोत्सव में पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, डॉ. चंद्रप्रकाश शर्मा, डॉ. जयेश खंडेलवाल, मोहन लाल मोही,युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा,महंत मधुमंगल शरण शुक्ल, डॉ. सुनीता अस्थाना, श्रीहित राजीव बंसल, श्रीमती किरण साहू,तरुण मिश्रा, भरत शर्मा,जुगल किशोर शर्मा, रासबिहारी मिश्रा, प्रिया मिश्रा, शेषाद्रि नागार्च, चित्रा शर्मा, हित वल्लभ नागार्च, ऋचा नागार्च, निर्मला देशमुख, गोपी गुप्ता,विशाखा गुप्ता, आचार्य ईश्वर चंद्र रावत आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने किया।राजकुमार गुप्ता (ब्यूरो चीफ मथुरा)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know