*दुर्गा पूजा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए महासमिति ने पदाधिकारियों को सौंपे दायित्व,
नवरात्रि व प्रतिमा विसर्जन के लिए महासमिति ने बैठक कर बनाई व्यूह रचना
*संवाददाता:- राम कुमार यादव
बहराइच।नवरात्रि पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के माहौल में मनाने के लिए श्री माँ दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक रविवार को महासमिति के कोषाध्यक्ष कन्हैया सोनी के मीराखेलपुरा आवास पर आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता महासमिति के वरिष्ठ सदस्य विनोद कुमार रस्तोगी एडवोकेट ने की।बैठक में आगामी 26 सितम्बर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए महासमिति के पदाधिकारियों ने व्यूह रचना बनाई।महासमिति के महामंत्री सुदामा मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रत्येक तहसील में महासमिति के दो-दो पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है जो तहसील प्रभारियों के साथ समन्वय बनाकर दुर्गा पूजा पर्व व प्रतिमा विसर्जन सकुशल सम्पन्न करवायेंगे।जिसमें सदर तहसील विपिन यज्ञसैनी व कन्हैया सोनी,पयागपुर में सत्येंद्र शुक्ला एडवोकेट
व ज्ञानेंद्र धर ज्ञानी,कैसरगंज में रामजी शुक्ला व शिव शरण कसेरा,महसी में लव द्विवेदी व सुधाकर मिश्रा एडवोकेट,नानपारा में राघवेंद्र प्रताप सिंह व पवन जायसवाल एवं मोतीपुर तहसील में बैजनाथ रस्तोगी व राजेन्द्र गुप्ता युवराज की तैनाती की गई है।उन्होंने बताया कि आगामी बैठक तहसील प्रभारियों व थाना प्रभारियों के साथ आयोजित की जाएगी। बैठक में कन्हैया सोनी,लव कुमार द्विवेदी,ज्ञानेन्द्रधर ज्ञानी,विपिन यज्ञसैनी , शिव शरण सिंह,राम जी शुक्ला, बैजनाथ रस्तोगी, सुधाकर मिश्रा,सत्येन्द्र शुक्ला,मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव,देवेन्द्र गुप्ता,राजेन्द्र कुमार युवराज,पवन जायसवाल,रिन्कू द्विवेदी,पेशकार यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सादर:-
सचिन श्रीवास्तव
मीडिया प्रभारी
श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति,बहराइच
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know