मथुरा ।।चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी ट्रांसपोर्ट नगर मथुरा में बिल्डिंग के चौथी मंजिल का कुछ हिस्सा टूट कर नीचे गिर जाने से वाहन हुए क्षतिग्रस्त बड़ा हादसा होते-होते बचा हादसे खबर से आक्रोशित चंदा ग्रीन्स सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बिल्डर बिल्डर को सूचना देने के बाद जब बिल्डर घटनास्थल पर नहीं पहुंचा तो बिल्डर के खिलाफ आंदोलन करते हुए बिल्डर के 5 किलोमीटर दूर घर राधापुरम स्टेट में पहुंचकर जुलूस निकालते हुए लोगों ने नारे बाजी करते हुए बिल्डर के खिलाफ उसके घर पर किया प्रदर्शन जब बिल्डर से बात की गई तो उसके द्वारा फ्लैट स्वामियों को धमकी देते हुए शामिल महिलाओं से की अभद्रता की तो इससे आक्रोशित लोगों ने बिल्डर के खिलाफ राधा पुरम चौकी में की एफ आई आर | स्थानीय निवासियों ने दूसरी एफ आई आर मंडी चौकी में घटना में दोषी बिल्डर के खिलाफ की कार्रवाई की मांग कल दिनांक 12 सितंबर को एमबीडीए के सचिव और जिलाधिकारी से चंदा ग्रीन वेलफेयर सोसाइटी का प्रतिनिधि मंडल करेगा मुलाकात घटना की दी जाएगी जिला प्रशासन को जानकारी | इस अवसर पर वार्ड नंबर 45 के पार्षद तिलक वीर चौधरी ने कहा है बिल्डर की मनमानी के खिलाफ जनता को हर संभव मदद की जाएगी | ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा है आगर जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता है तो किया जाएगा बड़ा आंदोलन | चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नवरत्न सिंह ने कहा है बिल्डर का जो आज रवैया रहा है उसके खिलाफ लगातार हमारा आंदोलन जारी रहेगा अन्यथा अब हम लोग उतरेंगे सड़कों पर | चंदा ग्रीन्स सोसाइटी के सचिव एसपी सिंह ने कहा इस मामले को जिला प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए | आज के प्रदर्शन में श्रीमती रीना चौधरी श्रीमती कविता चौधरी ,यशपाल चौधरी, जितेंद्र अग्निहोत्री शशांक तिवारी विनोद दीक्षित, नरेंद्र दीक्षित, लकी चौधरी, नीरज गर्ग, के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल |
मथुरा: चंदा ग्रीन्स सोसाइटी में हुए हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने किया बिल्डर ,के ,डी अग्रवाल का किया घेराव
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know