जौनपुर। चक्रवाती हवा और बरसात से गिरे पेड़ और बिजली के खम्भे
जौनपुर,केराकत। चक्रवाती हवा और बरसात के चलते केराकत क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ जड़ से उखड़ गए। और कई बिजली के खम्भे गिर गए जिससे अनेक गावों में बिजली गुल हो गई। चक्रवाती हवा से नदौली गांव में संजय सिंह का 4 शीशम का पेड़ शम्भू सरोज का सागौन का पेड़, राजू सरोज का नीम का पेड़ गिर गया, इसके आलावा डेढुआना गांव में लखन्दर सहित अनेक लोगों का टिन शेड और मड़हा उड़ कर दूर जा गिरा। इसके आलावा अकबरपुर गांव में एक दर्जन पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गए। बजरंगनगर के दिशापुर बिजली फीडर के बकुलिया चौराहे से अइलीपुर मार्ग पर 11 हजार वोल्टेज का बिजली का तार गिर गया। उस समय बिजली सप्लाई नहीं थी।
कोहारी गांव में एक पेड़ बिजली के खम्भे पर गिर गया जिससे खम्भा टूटकर धराशायी हो गया। खम्भे और तार गिरने से कई गावों की बिजली गुरुवार शाम तक बाधित रही। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अनेक स्थानों पर मरम्मत कर बिजली सप्लाई चालू कराया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know