रिपोर्ट शोभित अवस्थी
हरदोई। जिले में एक अजीबो गरीब दावत सामने आई है। यहां एक भैंस की पड़िया का मुंडन संस्कार किया गया जिसमें 300 लोगों को दावत पर बुलाया गया था। बघौली थाना क्षेत्र के सुन्नी गांव में एक किसान द्वारा समारोह विधि-विधान से भैंस की पड़िया का मुंडन संस्कार कराये जाने का अजब-गजब मामला सामने आया है। यही नहीं मुंडन संस्कार कराने वाले किसान ने निमंत्रण देकर इलाके में अधिक से अधिक लोगों को दावत भी दी है।
बता दें कि हरदोई के सुन्नी गांव में प्रमोद श्रीवास्तव ने अपने ही गांव में देवी मां के मंदिर में अपनी भैंस की पड़िया का विधि-विधान से मुंडन कराया था। इतना ही नहीं मुंडन के बाद करीब तीन सौ लोगों को दावत भी दी इलाके में भैंस का यह मुंडन समारोह हर किसी की जुबान पर है।
सुन्नी गांव निवासी किसान प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि उसकी भैंसों से होने वाले बच्चे दो चार महीने में ही खत्म हो जाते थे। काफी समय से वह इसे लेकर परेशान था तो उसने गांव के ही देवी मां के मंदिर में मन्नत मांगी थी, कि पड़िया जीवित रही तो आपके मंदिर में मुंडन कराएंगे। किसान ने ठीक वैसा ही किया करीब तीन साल पहले इस भैंस ने पड़िया को जन्म दिया था अब उसका मुंडन कराया गया है। जिसमें उसने अपने रिश्तेदार हूं वह परिजनों को बुलाया था उनके लिए बकायदा खाने का इंतजाम किया गया था घर से मंदिर तक जाने के लिए बकायदा बैंड बाजे वाले को बुलाया गया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know