-: विभिन्न फसलों जैसे तिलहन, दलहन एवं कन्द जैसी फसलों में कीटों एवं रोगों के नियंत्रण हेतु लाभकारी उपाय :-
1 - बाजरा की फसल में सूड़ी की रोकथाम हेतु कीटनाशक का इम्मेक्टिन बेन्जोएट 100 ग्राम दवा को प्रति एकड़ की दर से शायंकाल के समय छिड़काव करें।
2 - मूँगफली की फसल में तने की सूड़ी की रोकथाम हेतु रीजेन्ट (बायर) 8-10 किग्रा. प्रति एकड़ में शायंकाल के समय भुरकाव करें।
3 - मूँगफली की फसल में टिक्का बीमारी (पत्तियों पर भूरे से काले रंग के धब्बे) की रोकथाम हेतु कार्बान्डाजिम + मैंकोजेब को 30 ग्राम प्रति 15 ली. पानी की दर से शायंकाल के समय छिड़काव करें।
4 - अरहर की फसल में सूड़ी (पत्ती लपेटक) की रोकथाम के लिए इम्मेक्टिन बेंजोएट 10 ग्राम/15 ली. पानी में मिलाकर शायंकाल के समय छिड़काव करें।
5 - सरसों की फसल में तने की सुंडी या दीमक आदि की रोकथाम हेतु ब्यूवेरिया बासियाना कल्चर द्वारा भूमि का शोधन करें
6 - सरसों की बुवाई से पूर्व मृदा जनित रोग (फफूंदी) की रोकथाम के लिए ट्राइकोडरमा कल्चर को बीज एवं भूमि दोनों से शोधन कर सरसों की बुवाई करें
☎️ अधिक जानकारी हेतु कृषि विज्ञान केंद्र औरैया के संरक्षण विशेषज्ञ अंकुर क्षा से संपर्क करें ☎️
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know