सुइथाकला। हिन्दी दिवस पर आयोजित हुई लेखन कला व निबन्ध प्रतियोगिता

जौनपुर,सुइथाकला। हिन्दी दिवस के अवसर पर बुधवार को क्षेत्र के शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारीजहाॕगीर पट्टी में लेखन कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतिभागी बच्चों में काफी उत्साह देखा गया, विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश दूबे ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए लेखन को प्राथिमक आधार बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है, इससे ही हमारी पहचान है। अतः हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्य दिवस के छठे कालांश के बाद लेखन कला प्रतियोगिता आयोजित की गई  जिसमें कक्षा६,७ व ८से कुल २५बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी हरी प्रकाश शक्ल ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा ७ से अनुराग प्रथम,कक्षा ८ से रविकिसन द्वितीय और कक्षा ८ से ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान राजेश चौबे,दिनेश चन्द्र चतुर्वेदी,रामसजीवन मौर्या समेत विद्यालय के बच्चे बच्चियाँ मौजूद रहे। इसी कड़ी में इंग्लिश मीडियम प्राथिमक विद्यालय सदरुद्दीनपुर मे प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनुपमा अग्रहरि के निर्देशन में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जिसके माध्यम से बच्चों ने अपने विचारों को साझा किया। कक्षा ५की बच्ची ने श्रेया शर्मा ने सशक्त मातृभाषा को सुदृढ़ विचार शक्ति का आधार बताया। इस दौरान विवेक गुप्ता,ज्योति मिश्रा व घनश्याम आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने