प्रेसनोट




नवरात्रि नौ दिन सुरक्षा हर दिन: पी के सिंह
नवरात्रि पर्व पर डाकघर में सुकन्या खाता खुलवाकर करें कन्या पूजन : पी के सिंह
सशक्त बेटियां सशक्त समाज अभियान का हुआ शुभारंभ

8922079727  सुकन्या हेल्पलाइन नम्बर हुआ जारी

सशक्त बेटियां सशक्त समाज अभियान के तहत अब नवरात्रि में डाक कर्मी टीम बनाकर गरीब कन्याओं को समृद्ध बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर कन्या पूजन का संकल्प पूरा करवायेंगे । नवरात्रि पर्व पर सशक्त बेटियां सशक्त समाज विशेष अभियान की सफलता के लिए बीकापुर उपडाकघर में मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने मातहत शाखा पोस्टमास्टर के साथ बैठक कर सशक्त बेटियां सशक्त समाज अभियान का शुभारंभ किया और निर्देश दिया कि नवरात्रि पर्व पर सभी डाककर्मी सभी बेटियों का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर नव दुर्गा रूपी कन्या का पूजन करें उन्होंने यह भी कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना में  नवरात्रि नौ दिन का है लेकिन सुरक्षा हर दिन का होता है । इसके लिए अयोध्या व अम्बेडकरनगर में शिविर एवं घर घर सम्पर्क के करने के लिए टीम गठित कर दिया गया है श्री सिंह ने कहा कि जनता नवरात्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे परिवार की बेटियों का डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर कन्या पूजन कर सकते हैं  यह कार्य नवरात्र में किया जाए ताे और भी पुण्य मिलेगा, क्याेंकि नवरात्र में कन्याओं का बहुत महत्व होता है। इस दौरान कन्याओं की पूजा की जाती है। लोग कन्याओं को घर आमंत्रित कर पूजा कर उन्हें उपहार देते हैं। बेटियों के सशक्तिकरण के लिए यदि इस तरह के प्रयास साल भर किए जाए तो बेटियों का भविष्य सुधारा जा सकता है। उन्हाेंने अपील की है कि गरीब कन्याओं के सुखद भविष्य की स्थापना काे लेकर उनका डाकघर में सुकन्या समृद्धि याेजना में खाते खुलवाकर उन्हें नवरात्र का उपहार दे सकते हैं। सुकन्या का खाता खुलवाने के लिए बिटिया के जन्म प्रमाण पत्र की प्रति और उसके माता-पिता का आधार की प्रति और दो फोटो के साथ नजदीकी डाकघर में संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान सुकन्याओं को पासबुक उपहार भी वितरित किया गया । इस दौरान सहायक अधीक्षक डाकघर जय प्रकाश, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, रविन्द्र कुमार तिवारी, अम्बिका यादव, जय प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने