मुंगराबादशाहपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर निपुण भारत मिशन का तीसरी बैच संपन्न
जौनपुर, मुंगराबादशाहपुर। बाल वाटिका से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों को भाषा व गणित में पारंगत करना ही निपुण भारत मिशन का लक्ष्य है। मिशन की सफलता हर शिक्षक का दायित्व होना चाहिए। शिक्षकों की मेहनत का परिणाम न सिर्फ उन्हें उत्साहित करेगा, बल्कि छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता को आगे बढ़ाने का अगला लक्ष्य बेहद आसान हो जाएगा। यह बातें निपुण भारत मिशन के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र मुंगरा बादशाहपुर में शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों के चार दिवसीय निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण के दौरान बीईओ राजीव रंजन ने कही। आगे उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में 2025-26 तक पूरा कर लेना है। जब सभी बच्चे भाषा और गणित में निपुण होंगे तभी हमारा ब्लॉक निपुण ब्लॉक के रूप में स्थापित हो पाएगा। तीसरे चरण के प्रशिक्षण के समापन के दौरान डॉ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनको खेल व गतिविधि के माध्यम से इस प्रकार सिखाना होगा कि शिक्षा उनको बोझिल न महसूस हो। शिक्षकों की सहायता के लिए 22 सप्ताह अर्थात 132 कार्य दिवस के अनुसार कक्षा 1 से 3 तक भाषा व गणित में शिक्षण योजनाएं बनाकर प्रत्येक दिवस कम से कम 2 घण्टे भाषा व गणित पर कार्य जरूर करना है। इसके लिए शिक्षण योजना, कार्यपत्रक व गतिविधियों को भी मैप किया गया है जिससे बच्चा सहज होकर आसानी से सीख सके। समय-समय पर साप्ताहिक व सावधिक आकलन करते हुए हमें बच्चे की प्रगति भी जाननी है उसके अनुसार यदि वह अधिगम में पिछड़ रहा है तो उपचारात्मक शिक्षण योजना के तहत उसके अधिगम को बढ़ाना होगा। प्रशिक्षक डॉ मनोजकुमार सिंह, गोरख नाथ मौर्या, उपेन्द्र सिंह, जय प्रकाश मौर्या, जीतलाल बिन्द आदि ने शिक्षको को निपुण भारत लक्ष्य,निपुण भारत के उद्देश्य,मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान,जोड़ घटाव गुणा भाग पर आधारित गतिविधि,प्रिंट रिच जागरूकता,डिकोडिंग,पूर्व संख्या अवधारणाएं,गणितीय तकनीकें,मापन,आकार एवं स्थानिक समाज,पैटर्न आदि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से हिमकर पाण्डेय, शिवशंकर पाण्डेय, मनोजकुमार गौड़, संजय सिंह, श्याम शंकर दूबे, शिवेंद्र पांडेय,शशि प्रकाश उपाध्याय, शिवकुमार,वीरेंद्र कुमार पटेल, शिव प्रसाद यादव, राजेश कुमार, सुशील तिवारी, जय सिंह यादव, कमलेश कुमार, मुहम्मद कलीम, अनिल यादव, अजय तिवारी, गगन सिंह आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know