सिंगरामऊ। महाविद्यालय में हुआ डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन

जौनपुर,सिंगरामऊ। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में १९८९ बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी चंडीगढ़ में विशेष मुख्य सचिव पद पर कार्यरत कृपाशंकर सरोज ने बुधवार को महाविद्यालय में फीता काटकर डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी से कालेज के छात्रों को काफी मदद मिलेगी। इससे कंपटीशन के छात्रों को सुविधा प्रदान होगी। छात्र-छात्राओं के लिए ये लाइब्रेरी वरदान साबित होगी। उन्होंने अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण इस लाइब्रेरी को देख लाइब्रेरी में प्रशंसा की। लाइब्रेरी में ऑनलाइन और ऑफ मलाइन दोनों प्रकार से पढ़ने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देते हुए अध्यापको व छात्र—छात्राओं के बीच अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि लक्ष्य बनाकर तैयारी करें सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं के द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के विषय में मार्गदर्शन किया तथा उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। इस मौके महाविद्यालय के प्रबंधक कुंवर जय सिंह(जय बाबा), प्राचार्य डॉ.अरुण सिंह, राजन सिंह, डॉ. योगेश शर्मा, डॉ.अंजनी मिश्रा, गिरीश मणि त्रिपाठी, डॉ अविनाश यादव, डॉ.बृजेश सिंह सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने