सितंबर माह संक्रमण का माह है- दिनेश कुमार मिश्र
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकर नगर। बाल विकास परियोजना अधिकारी भियांव बलराम सिंह के संयोजन में और जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में पोषण पंचायत का आयोजन नेवादा के पंचायत भवन पर किया गया, जहां पर विभिन्न विभागों के कन्वर्जन से सभी विभाग के अधिकारियों और उनके प्रतिनिधियों ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया जैसे शिक्षा विभाग पंचायत विभाग ग्राम विकास स्वास्थ्य विभाग आदि तथा नेवादा जैतपुर दौलताबाद और पैकौली के लाभार्थियों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बाल विकास परियोजना के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह परियोजना सदैव जिले की शान रही हैं।
पोषण पंचायत सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने तारीफ करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि कोई भी पोषण पंचायत तभी सफल मानी जाएगी जब कन्वर्जेंस विभाग की सभी अधिकारी कर्मचारी पंचायत में शामिल हो जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने कहा कि सितंबर माह संक्रमण का माह है इसलिए हम सभी को अपने खानपान को पोषक तत्वों से युक्त रखना चाहिए। पोषण पंचायत में ग्राम प्रधान श्रीमती किरण यादव और उनकी प्रतिनिधि श्री बंसी लाल यादव उपस्थित थे मुख्य सेविका विद्यावती चौधरी,कांति वर्मा,शशि सिंह,नीतू मिश्रा,पूनम सिंह,बिंदु यादव,शकुंतला यादव,छाया माधुरी, मधुबाला और अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें- 9838411360
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know