प्रेसनोट


अयोध्या।
पूरा ब्लाक पर आयोजित किया गया जल ही जीवन कैच द रेन कार्यक्रम।                       अयोध्या।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर एक पखवारे में आयोजित कार्यक्रमों श्रृंखला के तहत गुरुवार को पूरा ब्लाक मुख्यालय पर जल ही जीवन कैच द रेन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री कमलेश श्रीवास्तव रहे।कार्यक्रम का आयोजन पूरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने तथा संचालन नंद कुमार ने किया।     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज समाज का बड़े स्तर पर शहरीकरण हो रहा है इस कारण बरसात व अन्य स्रोतों से निकला हुआ पानी सीधे भूमि में नहीं जा पा रहा है और इसके चलते रूम में जलस्तर निरंतर गिरता ही जा रहा है।उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में जल का बहुत बड़ा संकट उत्पन्न हो जाएगा और त्राहि-त्राहि मच जाएगी।कार्यक्रम के आयोजक पूरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में संभावित जल संकट को देखते हुए हम सभी को ऐसी व्यवस्था करनी होगी जिससे बरसात व अन्य स्रोतों से निकलने वाला जल सीधे भूमि में जा सके और जल अस्तर को गिरने से बचाया जा सके।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी की ओर से चलाए जा रहे पखवाड़े भर के कार्यक्रम के तहत इस जल ही जीवन कैच दे रेन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम के जरिए हमें स्वयं और अपने सहयोगियों को जल संकट से समाज को उबारने के लिए प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को भाजपा नेता शैलेंद्र कोरी सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने संबोधित किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकता व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने