_व्यावसायिक शिक्षा में गार्डनिंग व वर्मी कम्पोस्ट खाद्य बनाना सीखाया_ 
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:-  राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में नो बैग डे व शनिवारीय बालसभा पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ।उत्सव जयन्ती व बालसभा प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया । एनएसएस प्रभारी श्रीमती वर्षा त्रिवेदी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास लोगो ,सेवा कार्य की जानकारी सेविकाओं को दी । सेविकाओं को सेवा तथा श्रम की महत्ता व्याख्याता सुरेश कुमार शर्मा तथा शिक्षक गोपाल सिंह राव ने बताई । विद्यालय की 80 सेविकाओं ने प्रभारी वर्षा त्रिवेदी, सहायक प्रभारी अनीता चव्हाण, व्याख्याता देवीलाल के मार्गदर्शन में श्रमदान किया ।कार्यक्रम में शंकर सिंह राठौड़ ,बृजेश पालीवाल उपस्थित रहे । कार्यवाहक संस्था प्रधान राजेंद्र कोठारी ने सेविकाओं को सराहनीय सफाई कार्य हेतु धन्यवाद वह बधाई देकर हौसला बढाया ।व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत गार्डनिंग के कार्य तथा वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की विधि को समझाया गया ।नर्सरी विशेषज्ञ मुकेश कुमार राणा ने गार्डनिंग तथा वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी ।दूसरे सत्र सिलाई कार्य तथा उसकी बारिकियों की जानकारी विशेषज्ञ पूजा खत्री ने दी ।बालिकाओं को कपड़े की कटिंग, बटन लगाना, हुक लगाना, सिलाई करना, तुरपाई करना, बखिया टांका लगाना आदि सिखाया गया ।इंची टेप द्वारा कपड़े का नाप करना व काटते समय सावधानी सिखाया गया।कार्यक्रम में कार्यवाहक संस्था प्रधान राजेन्द्र कोठारी, व्यावसायिक शिक्षक कीर्ति सोलंकी , कामिनी रावल, शैफालीसिंह गहलोत उपस्थित रहे ।अंत में शनिवारीय बालसभा का आयोजन हुआ ।जिसमें महेन्द्र कुमार प्रजापत ने लेख , सुलेख , श्रुतिलेख पर प्रकाश डाला ।हिन्दी लेखन पर लता किरण बंसल , अंग्रेजी लेखन पर जया दवे ने वार्ता दी ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने