जौनपुर। शहीद राजेश सिंह की स्मृति में भकुरा गांव में बनेगा शहीद स्मारक- धनंजय सिंह
 
6 ठवीं शहादत दिवस पर भकुरा गांव में शहादत दिवस पर जुटे लोगों ने दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। उरी शहीद राजेश सिंह के 6ठवीं शहादत दिवस के मौके पर भकुरा गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि राजेश सिंह ने भारत माता की रक्षा के लिए देश की सीमा पर बलिदान देकर जौनपुर का नाम रोशन किया है। समाज के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे शहीद और उनके परिवार के लिए हम लोग कुछ करें। अगर हम शहीदों और उनके परिवार के लिए कुछ कर सकें तो हमारा सौभाग्य होगा। भकुरा गांव में शहीद राजेश सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि शहीद राजेश सिंह की स्मृति में जल्द ही गांव में शहीद स्मारक बनवाया जाएगा। उनका प्रयास होगा कि अगले वर्ष शहादत दिवस शहीद स्मारक में ही हो। शहादत दिवस की अध्यक्षता करते हुए सुरेंद्र प्रताप सिंह (पूर्व प्रमुख) ने कहा कि राजेश सिंह की शहादत ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। हम सभी को ऐसे सपूत पर फ़क्र है जिसने देश की रक्षा के लिए कुर्बानी दी।

मालूम हो कि 18 सितंबर 2016 को कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र राजेश सिंह शहीद हो गए थे। आज उनके पैतृक आवास पर 6ठवीं शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा के अंत में शहीद के पिता राजेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन राजकुमार सिंह (पत्रकार) ने किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि धनंजय सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह के अलावा शहीद राजेश सिंह की पत्नी जूली सिंह, बेटा रिशांक सिंह, शहीद के पिता राजेंद्र सिंह ,मां प्रभावती सिंह बहन रीना सिंह, बीना सिंह और भाई राकेश सिंह ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। स्वामी नाथ उपाध्याय, जयप्रकाश सिंह,,अभिमन्यु सिंह,रमाकांत पाठक,विनोद कुमार सिंह मुन्ना, नन्हें सिंह, नरेश सिंह, विशाल सिंह, रतन सिंह ,रिशु सिंह, सत्येंद्र सिंह, आनंद सिंह, जे पी सिंह, आलोक सिंह, नवीन सिंह, सुधीर सिंह, अरविंद सिंह, रमाशंकर सिंह,दिवाकर सिंह, कामता प्रसाद शर्मा, संजय सिंह, अनिल उपाध्याय, भोला सिंह,हरि शंकर गिरी, हृदय नारायण सिंह, फौजदार सिंह, संकठा सिंह, विकास सिंह, नागेन्द्र उपाध्याय, दिनेश सिंह, मिठाई लाल कश्यप, समेत भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने शहीद राजेश सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने