जौनपुर। खामियों के चलते सचिव के आने से पहले गायब हुए प्रिंसिपल
जौनपुर। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के औचक निरीक्षण के बाद उसमें काफी खामियां मिली। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी भी जाहिर की थी और खामियों को बारीकी से जांच करने के लिए उन्होंने प्रमुख सचिव चिकित्सा और शिक्षा आलोक कुमार को जिम्मेदारी दी। प्रमुख सचिव आलोक कुमार को जौनपुर पहुंचने के पहले ही प्रिसिंपल खिसक लिए। चर्चा है कि प्रिंसिपल शिवकुमार मौके से गायब होने के पीछे यह बताया जाता है कि तमाम खामियों पर वह जवाब नहीं दे पाते। इसलिए उन्होंने छुट्टी लेना मुनासिब समझा और छुट्टी भरकर वह मौके से गायब हो गए। इस बारे में जानने के लिए उन्हें फोन लगाया गया तो वह संपर्क नहीं हो पाया। बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज में भारी खामियां के साथ तमाम समस्याएं हैं। जिसके चलते पठन-पाठन सुचारू रूप से नहीं चल पा रहे है। छात्रों के लिए बिजली पानी शौचालय छात्रावास की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसकी शिकायत पर प्रमुख सचिव ने निरीक्षण किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know