जौनपुर। दो छात्र गुटों में मारपीट के बाद टीडी कालेज प्रशासन ने कालेज परिसर में चलाया सघन तलाशी अभियान
जौनपुर। टीडी कॉलेज परिसर में प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ पूरे कॉलेज परिसर में अराजक तत्वों की खोज के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया।
बताते चलें कि मंगलवार को छात्रों के दो गुटों में मारपीट की घटना हुई थी। प्राचार्य ने महाविद्यालय के अलग-अलग विभागों की कक्षाओं में जाकर छात्रों को चेताया के किसी भी तरह से अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और परिसर में बाहरी तत्वों के आने पर बिल्कुल रोक लगा रखी है। सभी छात्रों को निर्धारित ड्रेस में ही कॉलेज में आने की अनुमति है जो कक्षाएं नहीं चल रही उनके बारे में छात्र प्राचार्य को सीधे रिपोर्ट कर सकते हैं। अपनी किसी अन्य समस्या के बारे में भी प्राचार्य ऑफिस में या फिर चीफ प्रॉक्टर से अपनी बात कह सकते हैं। चेकिंग अभियान में साइंस बिल्डिंग, कॉमर्स बिल्डिंग, बी.एड बिल्डिंग एवं एग्रीकल्चर बिल्डिंग में कई वांछित तत्व पकड़े गए। कई वांछित बाहरी छात्रों को भी पकड़ा गया, उन्हें पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने एक दो लोगों को ऐसे व्यक्तियों को पकड़ा जो पहले से ही वंचित थे।
इस मौके पर मुख्य अनुशास्ता प्रोफेसर राजीव रतन सिंह,डॉ.विजय कुमार सिंह डॉ.हरिओम त्रिपाठी डॉ.प्रदीप कुमार सिंह डॉ.जे.पी सिंह डॉक्टर शैलेंद्र सिंह वत्स डॉ.विपिन कुमार सिंह एवं चौकी प्रभारी टीडी कॉलेज आशुतोष गुप्ता के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know