प्रधान की मनमानी से तंग ग्राम वासियों ने खटखटाया जिला अधिकारी का दरवाजा
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। बसखारी ब्लॉक के अंतर्गत नौरहनी रामपुर ग्राम सभा के निवासियों ने जिलाधिकारी महोदय को प्रधान की मनमानी रोकने के लिए पत्र लिखकर मनमानी पूर्ण कृत को जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जहां की प्रधान बंदना यादव और उमाशंकर यादव प्रधान प्रतिनिधि ,पूजा चौरसिया ग्राम सचिव अधिकारी हैं इन महान लोगों के द्वारा अमृत सरोवर के सीढ़ी और बेंच को तिरंगा रंग से बनवाया गया था हालांकि गलती मानते हुए आज तिरंगा रंग को बदल दिया गया है लेकिन और समस्याएं ज्यों की त्यों पड़ी हुई हैं सुर्खियों में रहने वाली प्रधान द्वारा निजी बजट से बिना शासन की अनुमति से सार्वजनिक स्थान ( पीडब्ल्यूडी) पर एक गेट का निर्माण कराया गया जिसका नाम ज्ञानी बद्रीधाम दिया गया है l बिना शासन की अनुमति के ज्ञानी बद्री चौराहा उस स्थान का नाम रखा गया l ज्ञानी बद्री इंटर कॉलेज भी गेट पर अंकित कराया गया जो कि ना तो धरती में है और न ही आसमान पर है l सूत्रों से मिली खबर के अनुसार निर्माण के लिए प्रधान प्रतिनिधि द्वारा गणेशपुर में लगे सरकारी खड़ंजा को उखड़वा कर रख लिया गया है l प्रधान जी की अपनेपन की सोच की पराकाष्ठा की हद तो तब हो गई जब उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पारित नाम अमृत सरोवर को बदलकर अपने सास-ससुर के नाम पर ज्ञानी बद्री अमृत सरोवर रखते हुए तालाब की जमीन हड़पने की नीयत से उस पर मकान निर्माण कार्य जारी करा दिया ग्राम वासियों ने सार्वजनिक स्थान पर बिना शासन की अनुमति के निजी कार्यों को कार्यवानवित होते देखकर कर जैसे ज्ञानी बद्रीधाम ,ज्ञानी बद्री चौराहा ,ज्ञानी बद्री अमृत सरोवर, ज्ञानी बद्री इंटर कॉलेज, मनमानी को रोकने के लिए गांव वासी श्रवण तिवारी अनिरुद्ध तिवारी, जितेंद्र तिवारी, आज्ञाराम वर्मा ,राज मंगल सिंह, राम अक्षयबर यादव प्रदीप यादव हौसिला कनौजिया, उदय शंकर, राज मंगल सिंह आदि लोगों ने एक पत्र लिखकर जिला अधिकारी महोदय को अवगत कराया l और उन लोगों ने बताया कि गेट पर अंकित सगे _संबंधियों के नाम न बदले जाने पर पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत कराया जाएगा जिससे गेट का ध्वस्तीकरण भी हो सकता है l
खबरों विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें- 9838411360
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know