तालाब बघेलबदहाली के चलते नहीं आ रहे दुर्लभ मेहमान पक्षी।
पयागपुर
बहराइच।पयागपुर विकासखंड के अंतर्गत जनपद बहराइच में मशहूर तालाब बघेल पयागपुरमें आने वाले मेहमान पक्षियों का मोहभंग हो चुका है। पूरा तालाब झाड़ झंखार से फट जाने से यहां अब नहीं पहुंच रहे दुर्लभ मेहमान विभिन्न प्रजाति के पक्षी।जबकि माह सितंबर लगते ही मानसरोवर जैसे पवित्र स्थल से उड़ान भरकर विभिन्न प्रजाति के पक्षियों का जमावड़ा शुरू हो जाता था। जिनके कलरों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो जाता था। परंतु अभी मेहमान पक्षियों का रुख तालाब बघेल की तरफ नहीं घूम रहा है।माना जा रहा है कि पूरे तालाब में घास फूस का जमाव हो जाने से पानी व,चारे का अभाव बन चुका है। घास फूस से पटा पड़ा तालाब के सुंदरीकरण पर अभी ग्रहण लगा हुआ है। कभी यह था कि तालाब बघेल की अलौकिक छटा को देखने के लिए दूरदराज से सैलानी आते थे जहां विभिन्न प्रजाति के पक्षियों की मधुर आवाज सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाते थे। परंतु बदलते समय के प्रवेश में अब यह विशालकाय तालाब बदहाली की तरफ जा रहा है। इस संदर्भ में बन रेंज क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र त्रिपाठी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि तालाब के सुंदरीकरण का प्रोजेक्ट भेजा गया है।बहुत शीघ्र तालाब बघेल का सुंदरीकरण होगा और पूर्व की तरह,फिर मेहमान पक्षियों का कलरव सैलानियों को सुनने को मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know