संवाददाता रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा:-
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पिंडवाड़ा के शिविर का अवलोकन पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल पुरोहित द्वारा किया गया। पुरोहित ने शिविर जीवन की विविध कलाओं की जानकारी प्रदान की एवं स्काउट गाइड के दायित्व के बारे में जानकारी प्रदान की। स्काउट का आदर्श वाक्य तैयार पर जोर दिया तथा सभी स्काउट्स गाइड्स को पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने हेतु जानकारी दी। स्काउट मानव सेवा के प्रति हमेशा सजग रहता है इसके बारे में स्काउट को प्रेरित किया और साथ ही पुरोहित ने बताया कि जब देश पर आपदा आती है तो प्रशासिनक अमले के साथ सबसे पहले कोई संगठन आता है तो वह स्काउट गाइड संगठन है जिसे पिंडवाड़ा के स्काउट मास्टर गंगा सिंह इंदा, इंदर रावल रोवर हडमत सिंह कुणाल कुमार सुरेश कुमार ने साबित करके दिखाया। कोरोना महामारी के समय अपने जान कि परवाह किए बगैर पिंडवाड़ा में चौबीस घंटे सेवार्थ हेतु प्रशासन अमले के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे थे।
इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिव मूल सिंह भाटी ने भंवर लाल पुरोहित का हार्दिक अभिनंदन एवं साफा पहनाकर के स्वागत किया। देवाराम आर टी ने भी अपने विचार रखे। इस शिविर में पिंडवाड़ा खंड के 250 स्काउट्स गाइड्स भाग ले रहे हैं।
इस शिविर में स्काउट गाइड शिविर जीवन की विविध कलाओं की जानकारी दक्ष प्रशिक्षक के रूप में HWB इंदर रावल HWB गंगा सिंह इंदा बेसिक स्काउटर कुणाल कुमार, सुरेश कुमार चुनाराम मीणा, दल प्रभारी बदाराम मेघवाल, मुकेश कुमार , नेहा सिंह, रोवर तुषार , चेतन कुमार, रोहित कुमार , मोहित अग्रवाल , राजू देवासी, आकाश कुमार, सतीश कुमार रेंजर दृष्टि पांडे और संतोष कुमारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं शिविर में कैम्प फायर कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know