औरैया // दिबियापुर में तीन दिन पहले बच्चा चोर के शक में साधू वेशधारी व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने साधू की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी फफूंद थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी भग्गानाथ पुत्र सुरेशनाथ ने 11 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह गांव हरी का पुरवा में भिक्षा मांगने गया था तभी गांव के नामजद लोगों ने बच्चा चोर बताकर उसकी पिटाई की थाना प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने पांच पुलिस टीमों के साथ दबिश देकर मंगलवार को नरेंद्र कुमार उर्फ रामजीवन व प्रकाश में आये मुस्तफां निवासी हरी का पूर्वा थाना दिबियापुर को गिरफ्तार किया था बुधवार को राजकुमार, रणविजय उर्फ टन्ना, सुजीत कुमार, सुनील, आक्रोश बाबू निवासी ग्राम हरी का पुर्वा थाना को गिरफ्तार किया व अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है दिबियापुर में ककोर मुख्यालय के पास हरी का पुरवा गांव में एक साधू को बच्चा चोर समझकर गांव के लोगों ने जमकर पीटा था वीडियो वायरल होने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी रविवार शाम हरी का पुरवा गांव में एक साधु घर-घर भिक्षा मांग रहा था इसी बीच शक के आधार पर युवाओं ने साधू के साथ जमकर मारपीट की इस बीच किसी ने मारपीट का यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया पुलिस अधिकारियों ने वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह किसने फैलाई उसके लिए पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा और पुलिस टीम ने तत्काल गांव पहुंचकर घटना की जानकारी की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने