जौनपुर। मासिक समीक्षा/गोष्ठी एएचटीयू/एसजेपीयू का आयोजन
जौनपुर। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ०प्र०, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस लाइन, जौनपुर के बहुदेशीय हाल में क्षेत्राधिकारी लाइन एवं नोडल विशेष किशोर पुलिस इकाई चोब सिंह की अध्यक्षता में जिले के समस्त पुलिस थानों में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व महिला आरक्षियों को किशोर न्याय (बालको की देखेरख एवं संरक्षरण)अधिनियम 2015 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मंडलीय बालसुरक्षा सलाहकार, बाल संरक्षण यूनिसेफ़ रिजवाना परवीन द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के उद्देश्यों के बारे मे तथा बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ0 उमाशंकर सिंह द्वारा अंतर्विभागीय समन्वय एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर प्रकाश डालते हुए अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों में पुलिस की भूमिका एवम् की जाने वाली कार्यवाही तथा रिपोर्टिंग पर प्रकाश डाला गया तथा इस समीक्षा गोष्ठी में किशोर न्याय बोर्ड, श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन, वन स्टाप सेंटर तथा सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ आदि के लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know