जिलाधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की


            गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
 अंबेडकर नगर 26 सितंबर 2022। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया कि टीम भ्रमण के समय अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। बीमार पाए गए व संदर्भित बच्चों  को जल्दी से जल्दी इलाज कराने हेतु प्रेरित किया जाए व उन बच्चों की सूची स्क्रीनिंग कार्ड अपने कार्यालय में रखना सुनिश्चित कराया जाए। सभी स्कूलों में आयरन गोली की उपलब्धता व उसके उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी बच्चे का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जाए। लाल श्रेणी के सभी बच्चों की सूची टीम को उपलब्ध कराते हुए सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण टीम द्वारा कराया जाए। टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के समय अचानक बीमार बच्चों के परिजनो को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर आरबीएसके टीम से संपर्क करने हेतु प्रेरित किया जाए। वीएचएनडी सत्र के दिन लाल श्रेणी के बच्चों की जांच एम यू ए सी  टेप से ए एन एम के माध्यम से कराई जाए। सैम पाए गए बच्चों के परिजनों को अपने बच्चों को जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में 14 दिन के लिए भर्ती कराने व वहां पर मिलने वाली सरकारी लाभ को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिया गया कि निरीक्षण के उपरांत जांच करके सभी बच्चों को चिन्हित करके सूची तैयार किया जाना सुनिश्चित किया जाए।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
मुझे भी पढ़िए.... 

👉 जिलाधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की  | https://www.hindisamvad.com/2022/09/blog-post_3839.html

👉अंबेडकरनगर महोत्सव की तैयारियों के संबंध जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ डीएम की चर्चा | https://www.hindisamvad.com/2022/09/blog-post_5915.html

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने