अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र नौजवान भारत सभा इकाई द्वारा आज लखीमपुर खीरी में हुए दलित बहनों के साथ बलात्कार कर हत्या करने के ख़िलाफ़ साबितपुर बाजार में विरोध प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला फूँका एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गयी। नौजवान भारत सभा के मित्रसेन ने कहा कि आज पूरे देश में बलात्कार की घटनाएं बढ़ रहीं हैं हर रोज़ इस तरह की बर्बर घटनाएं सामने आ रही हैं उसके बावज़ूद भी समाज में एक सन्नाटा पसरा है एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में 31677 दुष्कर्म एवं 53874 स्त्री उत्पीड़न की घटनाएं हुई हैं। टीवी चैनल आदि के जरिए न केवल लोगों को ऐसी घटनाओं का आदी बनाया जा रहा है बल्कि फूहड़ गन्दे गीतों , अश्लील विज्ञापनों , ब्लू फिल्मों, पोर्न साइटों, आदि के माध्यम से ऐसी मानसिकता को खाद पानी देने का काम किया जा रहा है पूँजीवादी समाज में स्त्रियों को भोगवास्तु समझा जा रहा है। 18 वर्ष की उम्र तक पहुंचने तक एक बच्चा दो लाख से ज्यादा हिंसक अपराध के दृश्य देख लेता है। स्त्री विरोधी अपराधों को रोकने के लिए स्त्रियों और इंसाफ़पसन्द लोगों को कन्धे से कन्धा मिलाकर चलना होगा। लड़कियों-महिलाओं को अपनी टोलियां बनाकर स्त्री विरोधी लम्पट तत्वों से सड़कों पर मुकाबला करना होगा।नौजवान भारत सभा के विन्द्रेश ने कहा कि अपराध के ऐसे अड्डों को ध्वस्त करना होगा जहां स्त्री विरोधी घटिया फिल्में,गाने आदि बांटे जाते हैं। अश्लील विज्ञापनों का बहिष्कार भी करना होगा तथा जगह-जगह पुस्तकालय खोलना होगा। बच्चों को बचपन से ही निराला , मुक्तिबोध , प्रेमचन्द, राधामोहन गोकुल, भगतसिंह,राहुल सांकृत्यान आदि के अच्छे साहित्य से परिचित कराना होगा। नुक्कड़ नाटक, अच्छे गीत,कला आदि सिखाना होगा तभी एक बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है। इस मौके पर विरोध प्रदर्शन में प्रेमचन्द, अजय, सिकन्दर, किशन, शुभम, सुरेश, विकास,आकाश,मुनील सहित आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर _9838550303,8112931792
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know