जौनपुर। केराकत रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर आमरण अनशन
पूर्व विधायक दिनेश चौधरी के आश्वासन पर अनशन हुआ समाप्त,सांसद बीपी सरोज ने अपने अस्तर से किया प्रयास
जौनपुर। केराकत रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर दिनांक 22-09- 2022 से केराकत रेलवे स्टेशन परिसर में आमरण अनशन कर रहे अनिल गांगुली एवं मनोज कमलापुरी की हालत काफी बिगड़ गई। आनन-फानन में सीएचसी के डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर ड्रिप लगाया अनशनकारियों द्वारा रेलवे के उच्च अधिकारियों से लिखित आश्वासन चाहते हैं लिखित आश्वासन पर ही अनशन समाप्त करेंगें। ट्रेनों के ठहराव को लेकर आज संपूर्ण केराकत बंद है, दुकानदार ठेला खोमचा वालों तथा हजारों की संख्या में लोगों ने स्टेशन परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा हैं।
इसी क्रम में क्षेत्रीय सांसद बीपी सरोज से पत्रकार सुशील कुमार स्वामी की दूरभाष पर हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि 3 माह पूर्व ट्रेनों के ठहराव के संबंध में मैंने रेल मंत्री को पत्र दिया था एवं मंडल अध्यक्ष केराकत संजय सिंह के जरिए केराकत के प्रमुख लोगों को मैंने सूचना दे दिया था और फोन पर वार्ता भी किए थे। ट्रेनों के ठहराव हेतु रोज कितने यात्री यहां उतरते चढ़ते हैं तथा हानि लाभ क्या है, इसको पहले देखा जाता है, तभी विस्तार किया जाता है इस संबंध में संसद सत्र संसद सत्र शुरू होने पर मैं यह समस्या सदन में उठाऊंगा और दिल्ली जाकर रेल मंत्री से मिलकर समस्या के निस्तारण का प्रयास करूंगा। सांसद का मानना है कि धरना प्रदर्शन से समस्या का समाधान नहीं निकलेगा इस संबंध में आप लोग एक कमेटी बना लें और हम कमेटी के लोगों के साथ रेल मंत्री से मिलकर प्रमुख ट्रेनों के रोकने के संबंध में वार्ता करा देंगे। आगे उन्होंने बताया कि पत्रांक संख्या 1050 दिनांक 14:03 2021को ही मेरे द्वारा रेल मंत्री पीयूष गोयल ,भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र लिखा कि हमारे लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा मछली शहर के अंतर्गत जौनपुर और औड़िहार जंक्शन के मध्य केराकत रेलवे स्टेशन स्थित है, यहां पांच प्रमुख ट्रेनों के ठहराव, आदर्श रेलवे स्टेशन तथा आरक्षण केंद्र स्थापित करने का पत्र प्रेषित किया, ततक्रम में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा जांच हेतु सम्बंधित निदेशालय निर्देशित भी कर दिया है। आज शाम को पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने अनशन कारियों से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि 1 माह में ट्रेनों का ठहराव हो जाएगा और उन्होंने जूस पिलाकर अनशन कारियों का अनशन समाप्त करवाया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know