ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
चेहल्लुम त्यौहार के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न





बहराइच 16 सितम्बर। चेहल्लुम त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में वृहस्पतिवार को देर शाम आयोजित जिला पीस कमेटी की बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने लोगों से अपील की, कि शासन व प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए परम्परागत ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार को मनायें तथा शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में यदि कहीं से कोई सूचना प्राप्त हो तो उसे तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लायें। डीएम व एसपी ने स्पष्ट किया कि त्यौहार के दौरान किसी नई परम्परा की अनुमति नहीं होगी तथा कोई भी व्यक्ति धार्मिक जुलूसों में किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं करेगा और न ही साथ लेकर चलेगा। डीएम व एसएसपी ने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है सभी लोग त्यौहारों के दौरान कोविड के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करें। 
डीएम व एसपी ने कहा कि जिले के अम्नो-अमान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से संजीदा है। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। डीएम व एसपी ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी के सहयोग से पूर्व की भांति आगामी त्यौहार भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होंगे। डीएम व एसएसपी ने एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें। 
डीएम व एसपी ने कहा कि त्यौहार के दौरान गुड पुलिसिंग व्यवस्था रहेगी। डीएम व एसपी ने लोगों से अपील की कि ऐसा कोई कार्य न करें कि जिससे एक दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत हों। त्यौहारों को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाय। बैठक के दौरान डीएम व एसपी द्वारा बिद्युत, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को त्यौहारों के अवसर पर बिजली पानी, साफ-सफाई के माकूल बन्दोबस्त किये जाने के साथ आवागमन के रास्तों की आवश्यक मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजे खां, जफरउल्लाह खां बन्टी, रणविजय सिंह, सै. कल्बे अब्बास, श्रीमती निशा शर्मा, डॉ. मोहम्मद आलम सरहदी, परशुराम कुशवाहा, सुदामा मिश्रा सहित  अन्य संभ्रान्त एवं गणमान्यजनों द्वारा बिजली, पानी, साफ-सफाई, सड़को की मरम्मत इत्यादि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, ग्रामीण के अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच बालमुकुन्द मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, नानपारा के अजित परेश, महसी के राम दास, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर के दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार द्विवेदी, नानपारा के डॉ. जंग बहादुर यादव, पयागपुर के राजीव कुमार सिसोदिया, महसी के जे.पी. त्रिपाठी, कैसरगंज के कमलेश कुमार सिंह, लाइन्स के के.पी. सिंह व थानाध्यक्षगण, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विनय शर्मा, दीपक सोनी, सुदामा प्रसाद मिश्रा, कुलभूषण आरोड़ा, ब्रजमोहन मातन हेलिया सहित संभ्रान्त एवं गणमान्य जन, धर्मगुरू मौजूद रहे। 
                        

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने