कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए नामित किये गये मजिस्ट्रेट
बहराइच 14 सितम्बर। चन्द्रदर्शन के अनुसार 17 सितम्बर 2022 को चेहल्लुम के अवसर पर जनपद में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु धार्मिक आयोजन के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत जिन-जिन स्थानों पर जुलूस निकाला जाता है, उन स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए वहाँ पर आवश्यकतानुसार राजस्व एवं पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे।
चेहल्लुम त्यौहार के मद्देनज़र नगर क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी न्यायिक, सदर, राकेश कुमार मौर्य व तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा को थाना कोतवाली नगर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा व सहा.अभि. पैक्सफेड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी को थाना दरगाह शरीफ तथा नायब तहसीलदार सदर बहराइच हबीब-उर-रहमान अंसारी को थाना कोतवाली देहात के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली खबरों पर भी विशेष निगरानी रखी जाय। क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर यह सुनिश्चित किया जाय कि कहीं ऐसे पोस्टर आदि तो नहीं लगे हैं, जिससे किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचती हो, उसे तत्काल हटवाने तथा दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जाय। छोटी से छोटी घटना संज्ञान में आने पर तत्काल स्थल पर स्वयं पहुँचकर उसका निराकरण कराया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों, डीपीआरओ तथा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस मार्गों व करबला तथा उसके आस-पास के क्षेत्र में पर्याप्त साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, खम्भों एवं लटकते तारों तथा प्रकाश व्यववस्था सुनिश्चित कराना सुनिश्चित करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know