सीएचसी में प्रसव के नाम पर धड़ल्ले से हो रही अवैध वसूली
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
मिल्कीपुर अयोध्या।
=============== मिल्कीपुर सीएचसी में प्रसव के नाम पर अवैध वसूली का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। कई पीड़ित महिलाओं ने अवैध वसूली की शिकायत सीएचसी अधीक्षक से की है। शिकायत मिलने के बाद अधीक्षक डा. अहमद ए हसन किदवई ने मातहतों को कड़ी फटकार लगाई है।
    बताया जाता है कि आए दिन स्टाफ नर्स द्वारा सीएचसी मिल्कीपुर में मरीजो से पांच सौ रुपए से लेकर डेढ़ हजार रुपए तक डिलीवरी में टांके व दवा के नाम पर वसूला जा रहा है। यह सब खेल अधीक्षक के नाक के नीचे चल रहा है। लेकिन अधीक्षक को भनक तक नहीं है।
      सीएचसी में डिलीवरी कराने ईंटगांव निवासिनी सुनीता यादव पत्नी दीपक यादव 17 सितंबर की रात गई। जहां पर प्रसव के दौरान स्टाफ नर्स ने प्रसव महिला के परिजनों से पहले तो बाहर की दवा लिखकर मंगाई। फिर बाद में एक हजार रूपए की मांग की। जब प्रसव पीड़िता के पति ने उक्त रुपया देने में असमर्थता जताई तो जिला रेफर करने की बात कही। जब एक हजार रूपए स्टॉफ नर्स व आशा बहू ने जबरिया ले लिया तो प्रसव को अस्पताल में ही करा दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने