बाराबंकी: जनपद के सुबेहा थाना  में एक मासूम की आंख और में कुछ लोगों ने फेवीक्विक  चिपकाकर उसे तालाब में फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.सुबेहा थाना क्षेत्र  के छिटनापुर के रहने वाले राजकुमार का पुत्र कन्हैया (6 वर्ष) बीती 25 अगस्त को करीब साढ़े चार बजे गांव के ही माताबक्स की दुकान पर सौदा लेने गया था. जब वो काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोज खबर शुरू की. पिता ने जब दुकान पर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि कन्हैया वहां आया ही नहीं. इसके बाद परिजनों ने हर जगह उसकी तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.फेंकादेर शाम किसी ने खबर दी कि कन्हैया गांव के ही एक तालाब में पड़ा है. आनन फानन परिजन तालाब पहुंचे. कन्हैया की आंखें और मुंह किसी केमिकल से चिपके हुए थे. परिजनों ने तुरंत बेसुध कन्हैया को सीएचसी हैदरगढ़ ले गए, जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां हालत गम्भीर होता देख डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया गयामौतइस मामले में कन्हैया की मां सुनीता ने गांव में ही अपनी पड़ोसी उर्मिला पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया. सुनीता का आरोप है कि उसकी पिछले 03 महीनों से उर्मिला से रंजिश चली आ रही है. उर्मिला ने किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर उसके बच्चे को रास्ते से ही उठा लिया और उसके मुंह और आंख में फेवीक्विक या कोई अन्य केमिकल डालकर मुंह और आंख बन्द करके तालाब में फेंक दिया. सुनीता के मुताबिक इलाज के दौरान कन्हैया ने उर्मिला का नाम बताया, जिसके आधार पर उसने मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने उर्मिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने