बीएमसी यूनीसेफ अमित श्रीवास्तव एवं डा०अमरेन्द्र ने शिक्षकों को दी आवश्यक जानकारी
भारतीय विद्यालय इ०का० उतरौला के परिसर में तहसील स्तरीय शिक्षक अभिमुखीकरण में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
उतरौला (बलरामपुर)। विभागीय निर्देशानुसार भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला के परिसर में प्रधानाचार्य केके सरोज की अध्यक्षता में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत शिक्षक अभिमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का कार्य सीएचसी उतरौला के डा० अमरेन्द्र कुमार, बीएमसी अमित श्रीवास्तव एवं उनके स्टाफ द्वारा किया गया। इस दौरान बीएमसी अमित श्रीवास्तव ने कहाकि वर्षा ऋतु में संचारी रोगों का प्रभाव बढ़ जाता है। लोग बहुत जल्दी संक्रमित हो जाते है। संक्रमण से बचने के लिए हम सभी को पानी उबाल कर पीना चाहिए। मच्छरों से बचने हेतु मच्छरदानी, फुलबाजू के कपड़ें पहनने चाहिए। साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखें। अपने आसपास जलजमाव न होने दें। इस मौसम में मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार जैसे संक्रामक रोगों से लोग आसानी से संक्रमित हो जाते हैं। सावधानी अपनाकर हम स्वयं एवं अपने परिवार तथा समाज को सुरक्षित कर सकते हैं। डा०अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि यदि हम सावधानी नहीं बरतेंगे तो संचारी रोग घातक हो जाते हैं। संचारी रोग से बचने हेतु जागरूकता जरूरी है। इसके लिए सभी शिक्षकवृन्द प्रतिदिन प्रार्थना स्थल पर बच्चों को संचारी रोग कारण ,निवारण एवं बचाव के सम्बंध में बच्चों को अवश्य जागरुक करें। इससे बच्चे जागरूक होंगे तो वे अपने परिवार को भी जागरुक कर सकेंगे। प्रधानाचार्य केके सरोज ने कहाकि संचारी रोग का प्रभाव हम सब कोरोना जैसी महामारी में देख चुके हैं। इस दौरान हम सभी ने विशेष सावधानी बरती। तब जाकर हम सब सरकार एवं चिकित्सकों के सहयोग से इस महामारी से उबर सकें हैं। इसलिए सावधानी जरूरी है,क्योंकि संचारी रोग बहुत तीव्र गति से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संचरित हो जाता है। उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए चिकित्सकों, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर रीता चौधरी प्रधानाचार्या सरदार बल्लभ भाई पटेल इ०का०गालिबपुर , शिक्षक मोहम्मद आरिफ हुसैन, मजहर सईद उस्मानी , श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, राम मोहन श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा, अर्पण पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद, सगीर अहमद, अताउल्लाह,सोनम कुमारी,राकेश कुमार यादव,कन्हैयालाल यादव,प्रियदर्शिनी,आदेश कुमार, अतुल यादव, मीना, दीपिका कुरील,स्मिता, मोहम्मद फैजान उल्लाह,श्याम बिहारी मिश्र, दिलीप ओझा, दिनेश वर्मा, मनोज जयसवाल,पवनेश मिश्र,रतन पाल सिंह, सगीर अहमद सहित विभिन्न विद्यालयों के अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
--------
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know