जौनपुर। खराब प्रदर्शन करने वाले बीएलओ की डीएम ने ली क्लास
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने के कार्य में सबसे खराब प्रदर्शन वाले बी.एल.ओ के साथ बैठक की गई। उन्होंने बी.एल.ओ को निर्देश दिया कि कार्य मे तेजी लाए।
जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी बीएलओ की समीक्षा की और निर्देश दिया कि अधिक से अधिक आधार जोड़ने का कार्य किया जाए। निर्देश के बावजूद भी बीएलओ को सूचना न देने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शाहगंज के आर. के. राजेश श्रीवास्तव एवं अनुपस्थित बीएलओ को स्पस्टीकरण देने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने सभी बीएलओ को विस्तार से जानकारी दी और सभी बीएलओ से अभियान को सफल बनाने की अपील की, साथ ही चेतावनी दी कि अगर कार्य में शिथिलता पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में सभी विधानसभा के 20-20 बीएलओ बुलाए गए थे।
इस अवसर पर तहसीलदार पवन कुमार सिंह, तहसीलदार बदलापुर, प्रभारी निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश चतुर्वेदी सहित बीएलओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know