गन्ने के खेत में युवती का मिला शव, युवक ने हत्या कर शव को था फेका


*तारुन थाने की गयासपुर चौकी क्षेत्र में मिला कंकाल गोंडा जिले की युवती रेनू यादव का निकला जिसकी हत्त्या कर गौरा गांव का युवक अनूप सिंह उर्फ जुगुनी ने फेका था* 

 तारुन,अयोध्या। तारुन थाने की गयासपुर चौकी क्षेत्र के गौरा गांव के निकट गन्ने के खेत मे शनिवार को एसओजी व नगर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बरामद की गयीं लाश पड़ोसी जिले नबाबगंज गोण्डा के गांव खुर्दाबाद जफरापुर की निवासी युवती रेनू यादव की निकली।जो बीते 27 अगस्त की शाम 8.17 बजे अयोध्या शहर के सीविल लाइन क्षेत्र में स्थित विशाल मेघा मार्ट से निकली थी। इस मामले में युवती के भाई प्रमोद यादव ने प्रकरण में अपनी बहन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट बीते 27 अगस्त को नगर कोतवाली में दर्ज करायी थी।जिसकी जांच उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय कर रहे थे।जांच के दौरान पुलिस को युवती के मोबाइल फोन से कुछ अहम सुराग लगे तो जांच अधिकारी सहित एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने एक संदिग्ध ई रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया तो पूरे मामले से पर्दा हट गया। पुलिस ने गौरा गांव के ई बैट्री रिक्शा चालक अनूप सिंह उर्फ जुगुनी की निशान देही पर युवती का शव भी गन्ने के खेत से कंकाल के रुप मे बरामद कर लिया।अनूप शहर में रहकर अपनी सवारी ई रिक्शा चलाता हैं। युवती से हत्त्यारोपी के बीच करीबियां कहा और कैसे हुई यह एक अनुसूलझी पहेली बना हुआ है। पुलिस के हत्थे चढ़े अनूप सिंह जुगुनी की निशादेही पर पुलिस ने युवती का शव अनूप के पैतृक गांव गौरा के निकट मंगापुर निवासी बल्लाहाता में रह रहे एक व्यक्ति के गन्ने के खेत से बरामद किया था जिसे टाहडीह निवासी व्यक्ति ने बटाई पर लिया था। पुलिस ने पकड़े गये ई रिक्शा चालक के बिरुद्ध बहला फुसलाकर भगाने के साथ हत्त्या कर साक्ष्य छुपाने सहित मुकदमे में अन्य गम्भीर धाराओं को भी जोड़ दिया है और उसे जेल भेज दिया है तथा युवती का मोबाइल व बैग भी बरामद कर लिया। एसपी सिटी व सीओ सिटी ने घटना से पर्दा उठा दिया तथा पकड़े गये ई रिक्शा चालक को जेल भेज दिया।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए सम्पर्क करे- 9838411360

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने