औरैया // अछल्दा कस्बे से वीरपुर गांव को जाने वाला मार्ग सालों से जर्जर पड़ा है सोमवार को ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर हंगामा किया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से मरम्मत की मांग की ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की उखड़ी गिट्टी और गड्ढों के कारण राहगीर चुटहिल हो रहे हैं अछल्दा से वीरपुर को जाने वाले मार्ग पूरी तरह उखाड़ा पड़ा है यह मार्ग खजुरिया पुर्वा बीरपुर, दशहरा, पुर्वा धारा, चडरौआ, आशापुर आदि कई गांवों को जोड़ता है ग्रामीण अनुराग सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, यशपाल, राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार आदि ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2017 में इसे बनवाया गया था इसके बाद से पांच वर्ष बीत गए आज तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई सड़क पर गड्ढे होने और गिट्टी उखड़ जाने के कारण पैदल व दो पहिया वाहन से चलना मुश्किल हो रहा है अक्सर लोग हादसे का शिकार होते हैं कई बार मरम्मत की मांग की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग और क्षेत्रीय विधायक, ब्लाक प्रमुख डॉ. शरद राणा आदि को पत्र भेज मरम्मत कराने की मांग की है अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण अभिषेक यादव ने बताया कि जल्द ही सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाना है वीरपुर मार्ग की भी जल्द मरम्मत कराने का ग्रामीणों को भरोसा दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने