मथुरा।।
वृन्दावन शोध संस्थान के दस दिवसीय सांझी महोत्सव को देख लोगों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को विभिन्न विद्यालयों से आये विद्यार्थियों के साथ ही सांझी घरानों से जुड़े कलाविद तथा विदेशी कृष्णभक्तों ने आयोजन में सहभागिता की। आयोजन अंतर्गत सांझी परिचर्चा, प्रशिक्षण कार्यशाला तथा प्रतिभागियों को प्रमाण वितरित किये गये। इस दौरान आचार्य श्रीवत्स गोस्वामी ने कहा सांझी साधना से जुड़ी है। उन्होंने कहा गुरू के बिना सांझी को समझना कठिन है। डाॅ॰चंद्रप्रकाश शर्मा ने कहा सांझी नेह की देवी है। वाणी साहित्य में उल्लिखित है कि राधाकृष्ण परस्पर नेह बढ़ाने के लिए इसकी उपासना करते हैं। भट्टजी घराने सांझी कलाविद आचार्य विभुकृष्ण भट्ट ने कहा सांझी सीखने के लिए ज्यामिती का ज्ञान भी जरूरी है। इसके माध्यम से उत्कृष्ट सांझी की रचना की जाती है। राधाबल्लभ संप्रदाय के श्रीहित मोहितमराल गोस्वामी ने कहा सांझी तत्सुख भाव की उपासना है। राधारमण मंदिर के आचार्य सुमित गोस्वामी ने कहा सांझी पूरे समाज का अनुष्ठान है, जिसे सब मिलकर मनाते हैं। इस दौरान सांझी प्रशिक्षण कार्यशाला में महारास लीला का अंकन किया गया। प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। अतिथियों का स्वागत संस्थान अध्यक्ष आर.डी.पालीवाल द्वारा उत्तरीय उढ़ाकर किया गया। कार्यक्रम के संयोजन डाॅ.राजेश शर्मा द्वारा पावर पाॅइंट के माध्यम से सांझी विषयक संदर्भ साझा किये गये। कार्यक्रम में वनमहाराज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलोजी, सुखदा शिक्षा बालिका मंदिर एवं अमरनाथ डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ ठा.श्रीबांकेबिहारी जी के चित्रपट पर माल्यार्पण तथा विदेशी कृष्णभक्तों द्वारा हरिनाम संकीर्तन से हुआ। इंद्रद्युम्न स्वामी जी के निर्देशन में आयोजित संकीर्तन से देशी-विदेशी श्रोताजन झूम उठे। इस अवसर पर आसाम से पधारे सत्यरंजन बौहरा, स्वामी महेशानन्द सरस्वती, राकेश नारायण आचार्य, शासी परिषद सदस्य पं.उदयन शर्मा, सचिव प्रवीण गुप्ता, पवन शर्मा, शासी परिषद सदस्य पं.राधाकृष्ण पाठक, डाॅ.जयेश खण्डेलवाल, आचार्य श्रीदामा किंकर, मालव भट्ट, आचार्य रसिकवल्लभ नागार्च, राधागोविन्द पाठक, आचार्य वृंदावनबिहारी गोस्वामी, नरोत्तमदास ठाकुरदास, मंजरीदासी, ब्रजचंद्रिकादासी, राधिकाचरण रेनूदासी, गिरधारीपूजादासी, ब्रजप्रेमदास, नारदऋषिदास, अनंतवृंदावनदास, महावनदास, रेवतीदासी, कमलनयनी राधादासी, रंजना सिंह, सोनिका बघेल, सोनम शर्मा, रिया गुप्ता, दीक्षा, दीपिका शर्मा, मनीषा वर्मा, अरविंद, पूजा, प्रदीप गौतम, प्रमोद चौधरी, डाॅ.शिवशंकर गौतम, नवल सिंह, जलाराम, तुलाराम, बनवारीलाल, मुकेश कुमार, अरूण कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, शिवआधार सिंह सहित अनेक संस्थान कर्मी उपस्थित रहे।

- विदेशी भक्त प्रभावित ब्रज की सांझी को देख

संस्थान द्वारा आयोजित दस सांझी महोत्सव में शनिवार को पहुंचे विदेशी कृष्ण भक्त सांझी कला को देख काफी प्रभावित हुए। विद्यार्थियों द्वारा जल सांझी के माध्यम से प्रस्तुत किये गये कृष्ण कथा प्रस्तुतिकरण में वेणु गूूंथन लीला, बकासुर वध, झूलन लीला, शेषशायी विष्णु भगवान, श्रीनाथ जी, यमुनाजी एवं गौचारण आदि के अंकन बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने