केराकत। एमएसपी गारंटी क़ानून व ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर निकाला जुलूस,सौंपा ज्ञापन

जौनपुर,केराकत। केराकत तथा डोभी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव,जौनपुर से तरांव तक रोडवेज बस चलाने, गरीब मजदूरों तथा किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को हटाने आदि विभिन्न मांगों को लेकर खेत मजदूर संग्राम समिति से जुड़े किसानों और मजदूरों ने सोमवार को केराकत में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

जुलूस केराकत रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ और नगर भ्रमण करते हुए एसडीएम कार्यालय तक गया जहां सभा में तब्दील हो गया। जुलूस में शामिल लोग लाल और नीले रंग का झंडा लेकर चल रहे थे। इस मौके पर वक्ताओं ने राज्य सरकार के मंत्री अजय मिश्रा उर्फ़ टेनी के बर्खास्तगी, एमएसपी के कानूनी गारंटी आदि की मांग की। इस अवसर पर किसान मजदूरों ने नायब तहसीलदार बीरेंद्र कुमार यादव के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित 16 सूत्री ज्ञापन भेजा। जुलूस कार्यक्रम का नेतृत्व बचाऊ राम ने किया। सभा की अध्यक्षता रिटायर्ड सिविल जज धनंजय राम सरोज और संचालन डॉ सीता राम ने किया।

इस अवसर पर कैलाश राम, राजनाथ यादव, नमः नाथ शर्मा, सुरेश राम, राजदेव राम, दयाराम, ज्ञानचंद, अजय, रमेश यादव, आनंद कुमार आदि भारी संख्या में किसान मजदूर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने