जौनपुर। सीएम के आगमन का खौफ, बनने लगी बदहाल सड़क, कार्यक्रम वाली सड़कों को चमकाने का प्रयास बाकी बदहाल
जौनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। कल के होने वाले कार्यक्रम के बाद युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है। कई सालों से बदहाल जौनपुर शाहगंज रोड का निर्माण कार्य आनन-फानन में प्रारंभ हो गया। शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मत भी कराने तेज हो गई है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से लेकर पचाहटिया तक सड़क से लेकर कार्यालय तक को चमकाने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 सितंबर को आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान शहर की बदहाल सड़कों के साथ ही विकास कार्यों से संबंधित कोई जनहित का मुद्दा उनके सामने न उठ जाए। जिसे गंभीरता से लेते हुए सभी विभाग अपना कील कांटा दुरुस्त करने लगा है। करीब चार साल से बदहाल पड़ी जौनपुर शाहगंज मार्ग से लोगों का गुजरना दूभर हो गया था।इलाके के लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर कई बार प्रदर्शन किया। जौनपुर शाहगंज मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग है। दरअसल, इसी सड़क से होकर शहर व दर्जन भर से अधिक गांव के लोगों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। इस मार्ग पर कालेज, विश्वविद्यालय,मेडिकल कॉलेज राजकीय आईटीआई संचालित है। बरसात में सबसे अधिक मुसीबत का सामना लोगों को करना पड़ता है। अमर उजाला ने लगातार खबरें प्रकाशित करते हुए सड़क निर्माण को लेकर मुद्दा भी बनाया था।
आखिरकार सीएम योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने आनन-फानन सड़कों पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे को पाटने का काम शुरु कर दिया। सुबह से ही जेएसबी के साथ ही मोरंग, गिट्टी गिराई जाने लगी।
भारी संख्या में मजदूर लगाकर सड़क निर्माण प्रारंभ कर दिया गया। सड़क निर्माण प्रारंभ होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं सड़कों के किनारे मजदूरों को लगाकर सड़कों पर बिक्री गिटी को झाड़ू के सहारे साफ कराया जा रहा है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से लेकर पचहटिया तक सडह़क मरम्मत के साथ ही पटरियों की साफ-सफाई कराने के लिए रणनीति बनाई गई है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में जनसभा होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते हर पचहटिया में बन रहे एसटीपी का भी निरीक्षण करने जाएंगे। जिसके लिए वहां दूसरे पहर सफाईकर्मी लगाकर साफ-सफाई कराई जा रही है। ताकि सीएम की नजरों के सामने स्वच्छता अभियान में कमी न मिल सके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know