जहांगीरगंज पुलिस व स्वाट टीम /सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वांछित चार शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
मो०नं०- 9838411360
अम्बेडकरनगर। थाना जहांगीरगंज पुलिस व स्वाट / सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वांछित चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 15000 रुपए तथा 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस एक मोबाइल फोन एवं दो मोटरसाइकिल बरामद करने सफलता हासिल की हैं।
विदित हो कि अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान लूट डकैती चोरी / नकबजनी रोकथाम तथा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के क्रम में जहांगीरगंज पुलिस व स्वाट सर्विलांस की टीम के साथ बावली चौक पर तलाश वांछित अभियुक्त व क्षेत्र देखभाल एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत चेकिंग की जा रही थी। तत्पश्चात दो मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्ति तिलकटण्डा से बावली चौक की तरफ आते हुए दिखाई दिये जिनको संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पी0एच0सी0 के बगल में खडण्जा मार्ग ग्राम नरियाव के पास घेराबन्दी कर समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुलिस पूछताछ में अपना नाम अंकित यादव उर्फ टोनी पुत्र हरिशचन्द्र निवासी ग्राम मदुआना थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर व सुरजीत यादव पुत्र रामरुप यादव निवासी ग्राम रामनगर महुआ जेठावा थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर व योगेन्द्र प्रजापति पुत्र स्व0 निन्हकू प्रजापति निवासी ग्राम लखनडीह थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर व लवकुश यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी ग्राम हरपुर बाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर बताया तथा पूछताछ के उपरान्त ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा 10 सितम्बर को थाना जहाँगीरगंज क्षेत्रांतर्गत हुई लूट की घटना को अन्जाम दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-225 22 धारा-394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तगणों की तलाशी लेने के उपरान्त अंकित यादव उर्फ टोनी से एक मोबाइल व 5000 रुपये व अभियुक्त सूरजीत यादव से एक तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं 4000 रुपये तथा योगेन्द्र प्रजापति से 2200 रुपये बरामद और लवकुश यादव से 3800 रुपये बरामद किए गये हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहीं है। उपरोक्त अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अपराधी है जो जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है।
बताया जाता हैं कि अंकित यादव उर्फ टोनी का अपराधिक इतिहास हैं मु0अ0स0 225/22 धारा 394/34/411 भादवि0 थाना जहांगीरगंज,मु0अ0स0 19722 धारा 457/380 भादवि0 थाना अहिरौली व मु0अ0स0 155/22 धारा 457/380 भादवि0 थाना राजेसुल्तानपुर व मु0अ0स0 119/17 धारा 392/506/411 भादवि0 थाना जहांगीरगंज व मु0अ0स0 92/22 धारा 379 भा0द0वि0 थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर और अभियुक्त सूरजीत यादव मु0अ0स0 225/22 धारा 394/34/411 भा0द0वि0 थाना जहांगीरगंज व मु0अ0स0 197/22 धारा 457/380 भादवि थाना अहिरौली व मु0अ0स0 155/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर में मुकदमा दर्ज हैं जो पुलिस के लिए मुसीबत बनीं थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know